विधायक झड़प मामला : चौबीस घंटो के भीतर दोषियो पर कार्यवाही नहीं तो आंदोलन - टाइगर फ़ोर्स

धनबाद : टाइगर फ़ोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह पर हुए सिंदरी विधायक के परिजनों द्वारा हमले को लेकर टाइगर फ़ोर्स के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की. वार्ता में कहा गया कि जिला प्रशासन को चौबीस घंटो के भीतर दोषियो पर कार्यवाही करें और मामले पर कार्यवाही नहीं किया गया तोसड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.

वही दूसरी ओर टाइगर फ़ोर्स के शिवप्रसाद पाण्डेय ने कहा की विधायक के परिवार अवैध कोयले के कारोबार में संलिप्त था जोकि बंद हो गया. जिसके बौख्लाहत में परिवार के द्वारा अकेला पा कर हमला किया और कहा यदि मुकाबला ही करना है तो मैदान में उतर कर के देख ले.

Web Title : PRESS CONFERENCE HELD OF TIGER FORCE