झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा किया गया संवादाता सम्मलेन का आयोजन


धनबाद : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे भूमि अधिग्रहण को तत्काल बंद कराने की मांग को लेकर आज धनबाद के जिला परिसदन में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा द्वारा संवादाता सम्मलेन आयोजन किया गया . संवादाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश टुडु में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की झारखण्ड में पूंजीपतियों को फायदा पहुचाने के लिए सरकार भूमि पुत्रो को भूमि हिन् करने में लगी है .

उधोग के नाम पर भूमि अधिग्रहण ना करे बल्कि 33 वर्षो के लिए लिज पर जमीन लिया जाए ताकि उनका रैयती मालिकाना हक़ कायम रहे और उधोग भी झारखण्ड में चलता रहे .

Web Title : PRESS CONFERENCE ORGANIZED BY THE JHARKHAND MUKTI MORCHA