क्रेशर कंपनी के खिलाफ मजदूरों का धरना

निरसा : ई.सी.एल. मुगमा क्षेत्र के सेन्ट्रल पुल रेलवे साइडिंग में यु.सी.सी. कंपनी द्वारा लगाये गए क्रेशर के पांच कर्मियों को काम से हटाने व न्यूनतम मजदूरी नहीं देने के खिलाफ मजदूरों ने सी.एम.डब्लू.यु. के बैनर तले क्रेशर के समीप प्रदर्शन किया.

मजदूरो को संबोधित करते हुए कृष्णा सिंह ने कहा कि कोल इंडिया प्रबंधन सारे काम आउटसोर्सिंग के माध्यम से करवा रही है.

आउटसोर्सिंग कंपनिया वाजिब हक़ को भी छिनने का काम कर रही है.

बीते दिनों अकारण ही दो गार्ड, दो खलासी व एक चालक को काम से हटा दिया गया.

ओर तो ओर जे.बी.सी.सी.आई. से पारित असंगठित मजदूरों के वेतनमान भी मजदूरो को नहीं दिया जा रहा है.

वाहनों के सहचालक को मात्र 150 रुपये प्रतिदिन,चालकों को 260 रुपये प्रतिदिन व सुरक्षा कर्मियों को 150 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी दिया जा रहा है.

मजदूरों से आठ घंटे की जगह 13 घंटे काम लिया जा रहा है.

अगर प्रबंधन अपने रवैये में सुधर नहीं लाटा है तो अनिश्चितकाल के लिए क्रेशर को ठप कर दिया जायेगा.

मजदूरों को जगदीश शर्मा, पप्पू महतो, रोबिन सरकार, दिनेश मोदी, अरविन्द कुमार दिनेश मोदी इत्यादि ने भी संबोधित किया.

Web Title : PROTEST AGAINST CRUSHER COMPANY AT NIRSA