समाहरणालय गेट के सामने प्रदर्शन

धनबाद : झारखण्ड कोलियरी श्रमिक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने आज समाहरणालय गेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल यूनियन के महामंत्री जे. के. झा एवं पूर्व सांसद राजकिशोर महतो ने बताया कि सिन्द्री के एसीसी प्रोसेस मजदूरों की विभिन्न मांगों के समाधान हेतु आज प्रदर्शन किया गया है.

उन्होंने बताया कि पूर्व में इसका आयोजन सिन्द्री स्थित एसीसी गेट के सामने होना था. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को वहां पर धारा 144 लागू कर देने से रणधीर वर्मा चौक पर धरना तथा समाहरणालय गेट के सामने प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मजदूर हित में शीघ्र कोई उचित निर्णय ले, अन्यथा संगठन मजदूर हित में आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होगा. धरना एवं प्रदर्शन में महेन्द्र महतो, अशोक महतो, भोला महतो, ईश्वर सिंह, साधु महतो व अन्य लोग शामिल थे.

Web Title : PROTEST IN FRONT OF DC OFFICE