आरजेडी ने मनाया 20वां पार्टी स्थापना दिवस

धनबाद : धनबाद जिला राष्ट्रीय जनता दल की ओर से गांधी सेवा सदन में पार्टी का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूवात पार्टी के झंडोतोलन से हुआ. मौके पर जिला अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद यादव, विक्रम प्रसाद, यादव मुम्ताज कुरैशी सहित कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

जिला अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार गैर मजुरवा जमीनों को गरीबो से छीनकर कारपोरेट घरानो के हाथो में देना चाहती है, पार्टी इसका विरोध करती है और आज इस स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ पार्टी जोरदार आन्दोलन का निणर्य लिया है.

 

Web Title : RJD PARTY CELEBRATED 20TH FOUNDATION DAY