ईद को लेकर बाज़ार में रौनक

भूली : मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहार ईद को अब चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. लोग ईद की तैयारी में जुट गए है. पुरे शहर में ईद का बाजार सज गया है. धनबाद का सबसे चर्चित और जाना माना इलाका वासेपुर में भी लोग ईद की तैयारी में बड़े जोर शोर से जुटे है. बड़े, बूढ़े, बच्चे एवं महिलाओं में ईद को लेकर काफी उत्साहित है.

बाजारों में रौनक है. रोजेदार रोजा खोलने के बाद शाम के समय अपने बच्चों के साथ दुकानों पर दिखाई दे रहे हैं.लोग बाजारों में घूमकर कपड़े, जूता सहित कई तरह की चीजें खरीदते देखे जा रहे हैं. दुकानदार मो. इजामुद्दीन अंसारी ने बताया की इस बार कुर्ते-पाजामा सहित अन्य कपड़ों की मांग में तेजी रही.

इसके अलावा बच्चों से हर जुड़ी चीज की जहां मांग रही तो वंही महंगाई के साथ साथ ऑनलाइन बाजार से खरीदारी होने का भी असर साफ देखने को मिल् रहा है कहा जाता है की ईद के अवसर पर हर घर में सेवई खाई और खिलाई जाती है. जिसे लेकर ईद में सेवई की बिक्री भी जमकर हो रही है.

Web Title : EID PREPARATIONS IN DHANBAD