ईद के मौके पर जरुरतमंदों के बिच वस्त्र वितरण

भूली : ईद को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल है. बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है. लोग ईद को लेकर नए वस्त्र के साथ ईद में उपयोग होने वाले हर सामन की खरीदारी कर रहे है. लेकिन उनमे कई लोग ऐसे भी होते है जो गरीबी के कारण नए वस्त्रो से वंचित रह जाते है. इसी बात का ख्याल रखते हुए सामाजिक संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी ने सोमवार को जरुरतमंद लोगो के बिच नए वस्त्र का वितरण किया.

20 पुरुषो को लुंगी 10 महिलायों को साड़ी और दो युवतियों को सूट प्रदान किया गया. सोसाइटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन खान ने बताया की वैसे लोगो को चिन्हित कर वस्त्र बांटा गया है जो लोग गरीबी के कारण नए वस्त्र खरीद पाने में सक्षम नहीं थे. साथ ही उन्होंने आम लोगो से भी ईद के मौके पर इस तरह के जरुरतमंद लोगो को दान करने की अपील भी की.

मौके पर पूर्व पार्षद हारून कुरैशी, असलम कुरैशी, मोईनुद्दीन अंसारी, अजीज अहमद ,अब्दुल बारीक, पंकज सिंह, मुकेश यादव, नाबो खान, मुन्ना अंसारी मौजूद थे.

Web Title : CLOTH DISTRIBUTION AMONG THE NEEDY ON EID