साइबर क्राइम के शिकार बने अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मुकेश

धनबाद : जिला प्रशासन की लाख कोशिशे के वावजूद साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर अपराधियों ने ताजा घटना में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज व जोड़ापोखर के सुंदर नगर निवासी मुकेश गोस्वामी को अपना शिकार बनाते हुए उनके खाते से 65 हजार की फर्जी निकासी कर ली.

भुक्तभोगी मुकेश ने इसकी सूचना जोड़ापोखर पुलिस और बैंक प्रबंधन को दी है. मुकेश ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया भागा शाखा के एटीएम से 65 हजार अवैध तरीके से निकाला गया है.

एटीएम उनके पास रहने के वावजूद साइबर अपराधियों ने लगातार तीन 9 से 11 अगस्त तक अवैध निकासी की है. जिसका कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आता था.

मुकेश के पिता राधेश्याम गोस्वामी कार चालक हैं. मुकेश को तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए झारखंड सरकार की ओर से दो लाख रुपए कंपाउंड खरीदने के लिए दिया गया था.

कार्रवाई करने के बजाय पिंड छुड़ाती रही पुलिस

मुकेश ने बताया की जैसे ही उसे इस घटना की जानकारी हुई वो फ़ौरन थाने गया था. लेकिन पुलिस त्वरित कार्रवाई करने के बजाय पिंड छुड़ाने में लगी रही.

उसे बैंक से लिखाकर लाओ, कल आना जैसे कई बाते पुलिस कर्मियों ने कही थी जिसके कारण अपराधी अभी तक कानून के हाथ से बाहर है.  

Web Title : INTERNATIONAL ARCHERS MUKESH GOWSVAMI VICTIMS OF CYBER CRIME