अखण्ड भारत संकल्प समारोह का आयोजन

धनबाद : कतरास गुजराती मध्य विद्यालय में अखण्ड भारत संकल्प समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुवात सामूहिक गीत "ये भारत के वीर जवानों अपना कर्ज़ चुका देना" से हुआ, तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा  भारत माँ के तस्वीर पर माल्यार्पण , दीप प्रजवलित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता अरुण झा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक केंद्र भागलपुर ने अपने उदबोधन में कहा कि 14 अगस्त 1947 के मध्य रात्रि को भारत माता का विभाजन पूर्वी एवं पश्चिमी पाकिस्तान के रूप में हो गई तथा 15 अगस्त 1947 को हमे भारत माँ की खंडित आज़ादी प्राप्त हुई.

परन्तु अपने अनेकों मनिषियों के पूर्व में ही घोषणा कि है कि भारत का विभाजन अंतिम सत्य नही हैं. जिस दिन भारत की तरुणाई इस दिशा में अंगड़ाई ले संकल्प लेगी, भारत पुनः अखण्ड होगा.

उक्त कार्यक्रम का संचालन विकास बजरंगी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सूरज सिंह ने किया.

कार्यक्रम में सुमन मिश्रा, कलपेश बजानिया, सुनील कुमार, पंकज सिंह, दीप नारायण सिंह, चुन्ना यादव, पंकज सिंह, सुनील सिंह, धनन्जय नंन्दन, राजकुमार साहू, तापस दे, सपन दुबे, शेखर कुमार आदि के अलावे सैकड़ों लोग शामिल हुए.

 

Web Title : ORGANIZING THE AKHAND BHARAT SANKALP FESTIVAL