नोटबंदी का डर दिखा उड़ाए 50 हजार

धनबाद : साइबर अपराधियों ने रागांटांड़ के भूपाल सिंह को नोटबंदी का भय दिखा कर पहले एटीएम कार्ड नंबर पूछा, इसके बाद ओटीपी नंबर जाना और पांच बार में 49 हजार 828 रुपए की निकासी कर ली. कॉलर ने भूपाल को फोन कर कहा कि आपका खाता यूको बैंक का है. नोट बंदी को लेकर खाता का पिनकोड चेंज किया जा रहा है.

कॉलर ने पहले कार्ड नंबर लिया और कहा कि मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, उसे भी बता दे. कुछ देर पर मोबाइल पर ओटीपी नंबर आया. भूपाल ने ओटीपी नंबर कॉलर को बता दिया. इसके बाद ही पांच बार में उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली गई. घटना की लिखित शिकायत भूपाल ने धनबाद थाना में की है.

Web Title : FRAUD OF 50 THOUSAND WITH SHOWING NOTBAND FEAR