टैंकर की चपेट में आने से मौत

धनबाद : धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के महुदा पिपराटांड के समीप तेल टेंकर की चपेट में आने से बाइकसवार 14 वर्षीय मो. शर्फराज़ की मौत हो गई. दुर्घटना में बाइकसवार राजू अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम कर दिया है.

Web Title : BIKERS DEATH HITED BY TANKER