खदान पानी मे डुबे ब्रजेश के शव को निकाला गया, विधायक ने दिया मदद का आश्वासन

धनबाद : तेलमोचचो के पिपराडाबेडा के खदान के पानी मे डुबे ब्रजेश रविवदास के शव को एनडीआरएफ विशाखापतनम की टीम ने तड़के पांच बजे निकाल लिया. दो -तीन दिनों से बाघमारा विधायक ढुलु महतो कैंप कर माननीय मुख्यमंत्री उपायुक्त से दुरभाष द्वारा त्राहिमाम संदेश देकर मदद की मांग की.

पीड़ित परिवार पर आयी इस संकट पर उनहोने गहरी संवेदना जताई तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया. मौके पर बाघमारा विधायक ढुलु महतो के अलावे धनेशवर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजानंद किसकू समेत महुदा के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. साथ ही एनडीआरएफ टीम से बाघमारा विधायक ने बरसात के दिनों मे बाघमारा समेत पूरे धनबाद मे विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया.

Web Title : BRIJESH DEADBODY REMOVED FROM QUARRY WATER