शहीद शशिकांत पांडेय के याद में स्मारक बनाने का कार्य शुरू

धनबाद : अपना लहु देकर धनबाद का नाम रौशन करने वाले शहीद शशिकांत पांडेय के आवास पहुँच बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने नम आंखों से शहीद शशिकांत पांडेय के परिजनों को ढाढस बंधाया. इस बीच शहीद के परिजनों ने अपने शहीद पुत्र के याद मे जेयलगोडा मे स्मारक बनाने की इच्छा जाहिर की.

इतना सुनना ही विधायक ने तुरंत स्मारक बनाने के लिए अपने हाथों मे कुदाल लेकर उन्होंने स्मारक की नींव खोदी. इस बीच टाईगर फोर्स के सदस्य सिमेंट, बालु, शिला की व्यवस्था करने मे जुट गये.

शहीद की प्रतिमा का भी आर्डर ने मुम्बई मे दे दिया गया. शहीद शशिकांत पांडेय का पार्थिव शरीर अभी झरिया पहुँचा भी नही है और स्मारक बनाने की शुरुवात हो चुकी है. यह संभवतः देश का पहला मामला होगा जिसमें शहीद का मृतदेह झरिया की पावन धरती पर पहुंचने से पहले ही शहीद के पिता भाई की इच्छा से स्मारक बनाने की प्रक्रिया की शुरुवात हुई हो.

 

Web Title : STATUE BUILD WORK BEGAN IN MEMORIAL OF MARTYR SHASHIKANT PANDEY