ढोंगी तांत्रिक ने ठगे लाखों के गहने

धनबाद : तांत्रिक ने कहा घर में बहुत अशांति है. आपके घर में रखे जेवर में दोष है, उसे लाना होगा. बाबा के कहे अनुसार राहुल सोने के गहने लेकर तांत्रिक के पास पहुंचे. कहा, बाबा...ये हमारे गहने हैं. बाबा ने कहा, सारे गहने पानी से भरे इस बर्तन में डाल दो. लगातार तीन दिनों तक आकर इस बर्तन का जल पी लेना, सब ग्रह शांत हो जाएंगे.

उसके बाद गहने ले जाकर घर में रखना, सुख-समृद्धि आएगी. बाबा के कहे अनुसार राहुल ने गहने बाबा के पास एक बर्तन में रख दिए. तीन दिनों तक उनके पास जाकर उस बर्तन का जल पीता रहा. चौथे दिन वे गहने लेने के लिए गया, तो बाबा गायब थे. उनके घर में ताला लटका था और बाहर राहुल जैसे ही कई अन्य चेले खड़े थे. राहुल को समझ आ गया, वे ठगे जा चुके हैं.

तब उन्होंने धनबाद थाने में जाकर लिखित शिकायत की. तांत्रिकशास्त्री के झांसे में आकर संपत्ति से हाथ धोनेवाले राहुल अकेले नहीं हैं. अपने जैसे कई लोग उन्हें तांत्रिक के घर के बाहर मिले. बाबा ने कई लोगों को चूना लगाया है. किसी के गहने, तो किसी के रुपए लेकर वे चंपत हो गए हैं.

 

Web Title : TANTRIC CREEPS CHEATED LAKHS OF ORNAMENTS