ननबैंकिंग कंपनी का संचालक गिरफ्तार

धनबाद : ननबैंकिंग कंपनी के जरिए राशि दोगुणा करने का लालच देकर हजारों गरीबों को ठगी का शिकार बनाने वाले आरोपी रॉबिन कुंडु को गिरिडीह पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस रविवार को उसे कोलकाता से गिरिडीह ले आई. पुलिस ने बताया कि आरोपी बंगाल के बरहा नगर में कई सालों से छिपा हुआ था.

आरोपी के पास से पुलिस को ननबैंकिंग कंपनी के कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं जिसकी जांच की जा रही है. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि चिटफंड कंपनी रामेल एरिस के खिलाफ 2013 में हजारों गरीबों से पैसे ठगने का केस दर्ज किया गया था. आरोपी कुंडु रामेल कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का सदस्य था.

जिसके संरक्षण में गिरिडीह के आठ लोग एजेंट बन कर काम कर रहे थे. तीन साल पहले गिरिडीह जिले के कई ग्रामीणों को रामेल कंपनी में दुगुना पैसे निवेश का लोभ देकर निवेश कराया. समय पूरा होने पर लोग जब पैसे की मांग करने लगे तो मारूति टावर स्थित कार्यालय से कंपनी के सारे पदाधिकारी कर्मी फरार हो गए.

इसमें संचालक रॉबिन कुंडु भी शामिल था. इस मामले में पुलिस की ओर से गिरीडीह के तीन मकानों में संचालित ननबैंकिंग कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की गई थी.

 

Web Title : NONBANKING COMPANY DIRECTOR ARRESTED FROM KOLKATA