आरएसपी से छात्र नेताओ की गिरफ़्तारी संजीव सिंह के इशारे पर – अरूप चटर्जी

धनबाद: आरएसपी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष को हटाकर विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट को अध्यक्ष पद देने के बाद हुए हंगामे में शामिल छात्र नेताओ को जेल भेजे जाने के बाद कॉलेज राजनीति अब सड़कों पर दिखने लगी है

पिछले दिनों राजा शिव प्रसाद कॉलेज के 13 छात्र नेताओं जेल भेजे जाने के विरोध में बुधवार को धनबाद गांधी सेवा सदन में संयुक्त छात्र संगठन की एक बैठक आयोजित क्र आगे की रणनीति तय की गयी.

बैठक में मुख्य रूप से निरसा विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित हुए. अरूप चटर्जी ने इस कार्रवाई को झरिया विधायक के इशारे पर की गयी कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार के दवाब में कॉलेज प्रबंधन और स्थानीय थाना ने छात्रों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने गिरफ्तार छात्रों के अविलम्ब रिहाई की मांग की.

बैठक में कांग्रेस नेता संतोष कुमार सिंह, जेवीएम नेता रंजीत सिंह, आजसू नेता हीरालाल महतो, ऋषिकांत यादव, शशि यादव, सोमनाथ चकवर्ती, अभिमन्यु कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

 

 

Web Title : RSP STUDENT LEADERS FROM BEHEST ARREST OF OF THE SANJEEV SINGH : ARUP CHATTERJEE