राजगंज को प्रखंड बनाने की पहल शुरू, राधानगर में अड़चन

धनबाद :  धनबाद जिले में तीन नये प्रखंडों में से एक राजगंज को प्रखंड बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की ओर से पहल आरंभ कर दी गयी है. वहीं राधानगर के प्रखंड बनने में कुछ अड़चनें आ गयी हैं.

इस संदर्भ में आज समाहरणालय में डीसी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा जिला परिषद के सदस्य शामिल हुए. इस दौरान जिला परिषद के सदस्यों ने तोपचांची और गोविंदपुर प्रखंड के कुछ पंचायतों को मिलाकर राजगंज प्रखंड बनाने का सलाह दी.

डीसी ने अब इसे ग्राम पंचायतों से पास कराकर अग्रतर कार्रवाई करने को कहा. वहीं राधानगर के प्रखंड बनने में अहर्ता पूरा नहीं होने की बात कही गयी. डीसी ने बताया कि राधानगर के प्रखंड बनने में कुछ तकनीकि अड़चन है क्योंकि वहां का अधिकांश इलाका नगर निगम क्षेत्र में पड़ता है

Web Title : RAJAGNJ TO BLOCK THE INITIATIVE IN RADHANAGAR HITCH