लोगों की परेशानी का शबब बना रानीबांध, घरो में घुसा तालाब का पानी

धनबाद के धैया रानी बांध तालाब का पानी घरों में प्रवेश करने से करीब 400 घर जलमग्न हो गए. भुक्तभोगी परिवार के लोगो ने जलमग्न के पीछे मंडलबस्ती के लोगो का हाथ बताया है.

स्थानीय निवासी रवि मुखर्जी ने बताया कि मंडल समाज के कुछ लोग मछली पालन का व्यवसाय करते है और उन्ही के द्वारा बांध काटा गया है जिस वजह से तालाब का पानी घरों में प्रवेश कर गया.

उन्होंने यह भी कहा कि बारिश की वजह से बांध के खुदबखुद काटने का जो कारण बताया जा रहा है वह बिलकुल झूठा है और यह पहली बार नहीं हुआ इससे पूर्व भी बांध उन्ही लोगो के द्वारा काटा जा चूका है.

इस जलमग्न की वजह से घरों के लोग दिनभर परेशानी उठाते रहे. लोगो का आक्रोश भी रहरहकर बढ़ता रहा.मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस बल भी घटना स्थल पहुचे.

स्वयं डीएसपी लॉ एंड आर्डर भी जायजा लेने पहुचे. हालांकि पुलिस मंडल समाज के कुछ लोगो पर लगाये गए बांध काटने के आरोपो को ख़ारिज किया है.

इधर स्थानीय पार्षद पति भी पहुचकर आवश्यक जानकारी ली. फिलवक्त जेसीबी लगाकर बांध को भरने की बात कही जा रही है.

Web Title : RANIBAND POND WATER IN THE HOUSE. THE PROBLEM IS HAPPENING TO THE PEOPLE.

Post Tags:

RANIBANDH