होटल से अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

धनबाद : धनसारथाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जोड़ाफाटक स्थित तीन होटलों में अवैध शराब बिक्री के सिलसिले में छापेमारी की गई. इसमें बीयर और शराब की एक दर्जन से अधिक बोतलें मिलीं. 100 से अधिक खाली बोतलें भी मिलीं.

पुलिस को पता चला था कि इन होटलों में देर रात तक अवैध तरीके से शराब बेची और पिलाई जाती थी. पुलिस ने होटल मां लक्ष्मी से ओम प्रकाश चौधरी, जय मां लक्ष्मी से प्रदीप रवानी और शान-ए-पंजाब होटल से बलदेव रवानी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी के मुताबिक आज तीनों को जेल भेजा जाएगा.

Web Title : RECOVERED ILLEGAL LIQUOR FROM HOTEL THREE ARRESTED