मेमको मोड़ में खुला संकटमोचन श्री हनुमान सेवा टस्ट्र का क्षेत्रिय कार्यालय

बरवाअड्डा : अंतराष्ट्रीय संकट मोचन श्री हनुमान महायज्ञ आयोजन को लेकर सोमवार को मेमको मोड़ में क्षेत्रिय कार्यालय का उद्घाटन संकटमोचन श्री हनुमान सेवा टस्ट्र के केन्द्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह एंव संयोजक विजय कुमार झा की उपस्थिति में पांच ब्राहमणों के मंत्रोच्चारण के साथ किया.

मौके पर सिंह ने कहा कि गुमला जिले के अंजना गांव में पहाड़ में हनुमान जी का जन्म हुआ था. पहाड़ के उपर माता अंजनी का मंदिर है.

डॉ. राम विलास दास वेदांती जी महाराज ने माता अंजनी की पूजा-अर्जना कर अंतराष्ट्रीय संकट मोचन महायज्ञ करने का निर्णय लिया है.

महायज्ञ आयोजन का उद्देश्य विश्व में हो रही प्राकृतिक त्रासदी से लोगों को बचाना एवं विश्व शांति के लिये है.

भारत शुरू से ही धर्म-कर्म में विश्वास करने वाला देश रहा है. भारत एक आध्यात्मिक देश है, यही इसकी शक्ति है.

समिति के संयोजक विजय झा ने कहा कि अंतराष्ट्रिय संकट मोचन महायज्ञ में 1.25 लाख श्री हनुमान यंत्र वैदिक मंत्र 108 वाल्मीकि सुंदर कांड एवं 108 श्री रामचरित मानस सुंदर कांड का निरंतर पाठ प्रतिदिन होगा.

27 नवम्बर से 7 दिसंबर तक प्रयाग इलाहाबाद एंव यूपी में महायज्ञ संपन्न होगा.

मौके पर पार्षद विनोद गोस्वामी, पंडित आशुतोष पांडेय, सत्येंद्र मिश्रा, गीता सिंह, अर्जुन शर्मा, दुर्गा पांडेय, नारायण अग्रवाल समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Web Title : REGIONAL OFFICE OF SANKATMOCHAN SRI HANUAMN SEVA TRUST AT MEMCO MORE