हीरापुर चिल्ड्रन पार्क का होगा सौंदर्यीकरण

धनबाद : हीरापुरचिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण 38 लाख की लागत से किया जाएगा. लोगों के टहलने के लिए फुटपाथ और बैठने के लिए पार्क के चारों ओर गैलरी का निर्माण किया जाएगा. बॉलीवाल कोर्ट भी बनाया जाएगा.

मंगलवार को मेयर इंदु देवी, डिप्टी मेयर नीरज सिंह और वार्ड नंबर 30 के पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी ने शिलान्यास किया.

पार्षद निर्मल ने बताया कि जल्द ही हीरापुर धोबी मुहल्ला, विनोद नगर, अंबेडकरनगर और श्मशान रोड में डेढ़ करोड़ की लागत से नाली, सड़क और सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा.

Web Title : RENOVATION OF HIRAPUR CHILDREN PARK