झारखंड स्थानीयता को परिभाषित करने की मांग को लेकर अनशन

धनबाद : झारखंड स्थानीयता को परिभाषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड अस्मिता जागृति मंच और झारखंड अस्मिता मंच के सदस्यों ने रणधीर वर्मा चौक पर भूख हड़ताल किया.

अनशनकारियों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजीत सिंह परमार ने कहा कि स्थानीय नीति घोषित नहीं किए जाने से राज्य की जनता और युवाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नीति के कारण ही सूबे में बेरोजगारी बढ़ रही है. स्थानीयता के नाम पर राजनीतिक दल के लोग सत्ता सुख भोग रहे हैं.

अनशन करने वालों में रंजीत सिंह परमार, मोइन रजा, कैलाश महतो, विनोद साहनी, शंकर तिवारी और संजय रवानी शामिल थे.

Web Title : JHARKHAND ASMITA MANCH ON HUNGER STRIKE