मजदूरों के तीन सूत्री मांग को लेकर एक्टू ने किया प्रदर्शन

धनबाद : एक्टू जिला समिति ने तीन सूत्री मांग को लेकर सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. एक्टू के राज्य महासचिव शुभेंदु सेन के नेतृत्व में गांधी सेवा सदन से जुलूस निकाला गया जो केंद्र व राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारा लगाते हुए सहायक श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचा.

शुभेंदु सेन ने संबोधन में कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों संशोधन की दिशा में कदम बढ़ाना मजदूरों के लिए विनाशकारी होगा.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जिन कोल ब्लॉक के आवंटन प्रक्रिया को अवैध करार दिया गया है. उसे अविलंब कोल इंडिया के अधिकार क्षेत्र में शामिल कर दिया जाय.

निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड का तथाकथित पुनर्गठन अलोकतांत्रिक एवं राजनीतिक से प्रेरित है.

मांग करते हैं कि उपरोक्त कल्याण बोर्ड में एक्टू समेत तमाम यूनियनों के प्रतिनिधियों को सुनिश्चित करना होगा. जिले में निर्माण मजदूरों का पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने की जरुरत है.

तीन सूत्री मांग को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय के एलईओ कामेश्वर प्रसाद को सौंपा गया. उन्होंने डीएलसी से वार्ता कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

मौके पर सीएमडब्ल्यू के केंद्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, नागेंद्र कुमार, नकुलदेव सिंह, सुबल दास, कार्तिक, राधा मोहन सिंह, सोनू मरांडी आदि मौजूद थे.

Web Title : AICCTU DHANBAD PROTEST FOR LABOUR