असंगठित मजदूर नेताओ ने प्रबंधन के साथ की वार्ता.

अलकडीहा(झरिया). लोदना क्षेत्र स्थित जिनागोरा लोडिंग प्वाईंट पर माड़ी गोदाम के बेरोजगारो को नियोजन देने के मुद्दे पर सोमवार को असंगठित मजदूर नेताओ ने प्रबंधन के साथ वार्ता की.

वार्ता परियोजना पदाधिकारी कल्याण जी प्रसाद प्रबंधक एके पाण्डेय प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार के साथ मजदूर नेता विद्यार्थी सिंह, राम बाबु यादव आदि की उपस्थित में हुई .

वार्ता मे इस बात का निर्णय लिया गया कि ट्रक लोडिंग के दौरान माड़ी गोदाम के बेरोजगारो को काम दिया जाएगा. इसके लिए जिनागोरा प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मात्रा मे कोयला उपलब्ध कराया जायेगा.

Web Title : UNORGANISED LABOUR LEADERS TALK TO THE MANAGEMENT