अनियंत्रित जिप्सी से दो युवक घायल

धनबाद : उपायुक्त कार्यालय के निकट रविवार को एक बोराई जिप्सी ने कहर बरपाया. जिप्सी के धक्के से राह चलते दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनो ही घायलो को आनन -फानन में पीएमसीएच पहुंचाया गया. दुर्धटनाग्रस्त जिप्सी को धनबाद थाना की पुलिस ने अपने कब्जे में लिया मौके से जिप्सी का चालक भी पकड़ा गया.

बताया जाता है कि समाहरणालय के निकट धनबाद से गोविंदपुर की ओर जा रही जिप्सी ने सबसे पहले वहां खड़े रिक्सा चालक को रौंदा उसके उपरांत हिरापुर के रहने वाले युवक को भी अपने चपेट में लिया इस दौरान जिप्सी असंतुलित होकर पलट गई.घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई. इस घटना में युवक के सिर में जोरदार चोट लगी, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखते हुए दोनों को अस्प्ताल पहुँचाया.

Web Title : TWO YOUG BOYS INJURED BY UNCONTROLLED GYPSY