बहाल होंगे कमर्शियल टैक्स अफसर

धनबाद : बाजारफीस वसूली में हो रही तकनीकी परेशानियों को दूर करने के लिए माडा अनुबंध पर कमर्शियल टैक्स अफसर को बहाल करेगा. इसके लिए माडा किसी वैसे अफसर की तलाश कर रहा है, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं और काम करना चाहते हैं. माडा एमडी अनिल कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि कई औद्योगिक संस्थान बाजार फीस को लेकर तकनीकी अड़चन डाल कर अनावश्यक व्यवधान डाल रहे हैं. वह हाई कोर्ट भी पहुंच जा रहे हैं. कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए माडा ने कमर्शियल टैक्स अफसर बहाल करने का निर्णय लिया है.

Web Title : RESTITUTION OF COMMERCIAL TAX OFFICER SOON