मैथन में डॉक्टर के घर से 50 हजार की चोरी

मैथन : मैथन में घरो से चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तजा घरना मैथन के बनमेढा गांव में घटी है. जंहा अज्ञात अपराधियों ने एक डॉक्टर के आवास से नकदी समेत 50 हजार के जेवरात की चोरी कर ली.भुक्तभोगी डॉक्टर बीके सिन्हा को सुबह अपने आवास में चोरी होने की सुचना मिली. बताया जा रहा है की बीती रात जब डॉ. सिन्हा अपने सपरिवार के साथ सोये हुए थे इसी बिच देर रात चोर पीछे की चारदीवारी से घर में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद कमरे के दरवाजे को अन्दर से बंद कर खिड़की के रास्ते फरार हो गए. घटना की शिकायत डॉ. सिन्हा ने मैथन ओपी में दर्ज कराई है

Web Title : REVAMPING OF THE DOCTORS HOUSE STEALING 50 THOUSAND