री-एडमीशन के खिलाफ जेल भरो अभियान

धनबाद : री-एडमीशन के खिलाफ धनबादमें विभिन्न समाजसेवी संस्था का विरोध लगातार जारी है. इसी तहत धनबाद की झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच ने धनबाद रंधीर वर्मा चौक से जुलूस निकलते हुए धनबाद थाना पंहुचे और अपने जेल भरो आन्दोलन के तहत प्रदशन करते हुए री-एडमीशन पर रोक लगाने की मांग की. मंच के अध्यक्ष रंजित सिंह परमार ने निजी विद्यालयों को पैसा छापने की मशीन संज्ञा देते हुए सरकार के शिक्षा निति को दोषपूर्ण और विकास के विपरीत बताया. और री-एडमीशन के नाम पर होने वाले शिक्षा के व्यवसाय पर रोक लगाकर अभिभावको को राहत पंहुचाने की मांग की 

Web Title : JAIL BLEED CAMPAIGN AGAINST RE ADMISION