सड़क पर खुलेआम बिक रहा मौत का सामान

धनबाद : धनबाद में खुलेआम बिक रहा है मौत का सामान, जी हाँ धनबाद के कई चौक चौराहे पर खुलेआम पेट्रोल और डीजल की बिक्री हो रही है. जो भविष्य में आने वाले खतरे की ओर इशारा का रहा है. ऐसा नहीं है की प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है. पुलिस अन्य प्रशासनिक अधिकारी उन रास्तों से गुजरते ही हैं जहां दुकानों और घरों के सामने टेबल या ठेले पर पेट्रोल से भरी बोतलें रखी रहती हैं. लेकिन इसे अनदेखी कर प्रसाशन के नुमाइंदे बड़े आराम से निकल जाते है लगता है की उन्हें भी किसी बड़े हादसे का ही इन्तजार है. बता दे अवैध रूप से पेट्रोल डीजल बेचने वाले लोग शहर के ही विभिन्न पंपों से पेट्रोल और डीजल बड़े गैलन आदि में खरीद कर लाते हैं. फिर इसमें सॉल्वेंट, थिनर और किरासन तेल आदि मिलाकर बेचते हैं. जो आपमें गाड़ी के लिए भी हानिकारक है. 

Web Title : OPENLY SELLING GOODS ON THE STREET OF DEATH