डीडीसी का डोभा निर्माण पर समीक्षा बैठक

धनबाद : डीडीसीअशोक कुमार सिंह ने सभी बीडीओ, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को 15 जून के पहले डोभा बनाने का काम पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. मंगलवार को मिश्रित भवन स्थित अपने कक्ष में डोभा निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने पर दिक्कत आएगी.

उन्होंने सभी रोजगार सेवकों और पंचायत सेवकों को अपनी-अपनी पंचायतों में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. जिले में 6195 डोभा बनाए जाने हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ 1760 ही बने हैं.

Web Title : REVIEW MEETING ON MAKE DOBHA