आपकी बाइक चोरों से छीन लाएगा रुद्रा

धनबाद : जैसे ही कोई आपकी बाइक का लॉक तोड़ेगा. आपके मोबाइल पर एक खास तरह का साइरन लगातार बनजे लगेगा.

चोर बाइक स्टार्ट कर ले जाने की फिराक में होगा. पर बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी.

और इसके बाद जब वह घसीटकर उसे ले जाना चाहेगा तो बाइक से लगातार साइरन बजने लगेगा...और वह अगर किसी वाहन पर लोड कर वाहन ले भी जाएगा तो उसके गंतव्य का पता आसानी से मिल जाएगा.

बशर्ते पुलिस और आपके पहुंचने से पहल बाइक का पुरजा-पुरजा अलग नहीं कर दिया गया हो.

बहरहाल, चोरों को चुनौती देनेवाले इस डिवाइस का आविष्कार धनबाद के ही युवा आविष्कारक रुद्र नारायण मुखर्जी ने किया है.

इनके पहले से भी सुरक्षा संबंधी कई डिवाइस हैं.

बाइक की सुरक्षा की इस डिवाइस का नाम रुद्रा है. रियल अरजेंट डिकोमेंट रिएस्योर एलर्ट.

इस डिवाइस की कीमत करीब बारह सौ रुपए पड़ेगी. डिवाइस के पेटेंट के लिए सेन एंड पंडित फर्म में अप्लाय किया गया है.

रुद्रा ने कहा कि धनबाद में हर साल अमूमन कोई दो हजार बाइकों की चोरी होती है.

उनमें उनकी भी बाइक हो सकती. चोरों से अपनी बाइक बचाने की युक्ति सोची तो यह डिवाइस बना पाया.

उन्होंने कहा कि वे जल्द ही एक ऐसा डिवाइस लाएंगे, जिससे बाइक दुर्घटना होने पर घरवालों को तत्काल सूचना मिल जाए.

यह डिवाइस बाइक सवार के हेलमेट में लगा होगा.

Web Title : RUDRA NARAYAN MUKHARJEE DISCOVERED VEHICLE THEFT MOBILE CALLER