निरसा में कोयला चोरों की हुकूमत

मुगमा : पुलिस को खदेड़ दिया. कोयला चोरी के अवैध मुहानों को भर रहे एमपीएल के आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार के वाहन को क्षतिग्रस्त कर कथित रूप से उनके साथ हाथापायी की.

सूचना पाकर सीआइएसएफ के जवान पहुंचे. तब कोयला चोर वहां से भागे.

मगर, निरसा पुलिस घटना के तीन घंटे बाद स्थिति का जायजा लेने आयी.

बताते हैं कि रोज की तरह बुधवार को भी मंडमन कोलियरी के शियालगोड़ा परित्यक्त खदान की एमपीएल की छाई से भराई चल रही थी.

लगभग 200 लोग अचानक लाठी-डंडे और पत्थर से छाई गिरा रहे लगभग आधा दर्जन हाइवा पर हमला बोल दिया.

हाइवा चालक ने किसी तरह वाहन छोड़ कर अपनी जान बचाई.

बाद में सीआइएसएफ और इसीएल के सुरक्षा कर्मियों को पहुंचते देख कोयला चोर भाग खड़े हुए.

इसीएल के सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, वह कोयला चोरों की गिदड़ भभकियों से डरनेवाले नहीं.

निरसा पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से कोयला चोरी में सफलता नहीं मिल रही है.

उन्होंने 4 जनवरी को निरसा थाना में अवैध कोयला ढुलाई में लगी पांच साइकिल और एक स्कूटर  जब्त किया था.

लेकिन, पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज नहीं किया.

 

ताकि याद आ जाए

कोयला चोरी रोकने के लिए 13 सितम्बर 2014 को इसीएल  मुगमा अतिथि गृह में बैठक हुई थी.

इसमें इसीएल के सीएमडी, बोकारो जोन के तत्कालीन आइजी, डीआइजी, सीआइएसएफ और सुरक्षा पदाधिकारी थे.

निर्णय लिया गया कि कोयला चोरी रोकने के सम्मिलित प्रयास होंगे. कई लोगों को जिम्मेवारी दी गयी थी.

अवैध मुहानों का सबों ने निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन स्थलों को आइजी के सामने भरवाया गया.

कहा कि अगर इन मुहानों को कोयला चोरों ने खोला तो निरसा के थाना प्रभारी नपेंगे.

अवैध मुहाने खुल गए. नए बन गए. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चार महीने बीत जाने के बाद भी स्पेशल टाॅस्क फोर्स की न तो कभी बैठक हुई और ना ही संयुक्त कार्रवाई हुई. सब सेट-मेट हो गया.

इसीएल मुगमा क्षेत्र हर साल निरसा पुलिस पर लगभग छह लाख रुपये खरचता है.

कंपनी ने पुलिस को गश्ती के लिए वाहन उपलब्ध करवाया.

हर महीने गश्ती के नाम पर 200 लीटर डीजल भी दिए.

उनके घरों की मरम्मत भी कंपनी ही करवाती है और जब कंपनी की संपत्ति की सुरक्षा की बात होती है तो पतली गली पकड़ लेती है.

आखिर, कब तक पुलिस सबको उल्लू बनाकर अपराधियों की साझीदार रहेगी.

Web Title : RULE OF COAL THIEFS AT NIRSA DHANBAD