छात्रा की हत्या से तोपचांची में आक्रोश भड़का

धनबाद : तोपचांची के चितरपुर गांव में बीए पार्ट वन की एक छात्रा की चाकू से गला रेत कर हत्या के खिलाफ जनाक्रोश के कारण स्थिति बिगड़ गयी.

आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर, दुकान और मार्केट को जला दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लोग सड़क पर उतर आए.

दस घंटे तक जीटी रोड जाम रहा. इलाके में अब भी भारी तनाव है.

पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आज रात तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी हेमंत टोप्पो ने आज तोपचांची में आम लोगों के आरोपों की पुष्टि की.

किरण का अरसद उर्फ मुन्ना प्रेमी था. उसने छात्रा का अश्लील एमएमएस बना रखा था. वह उसे ब्लैकमेल करता था.

उसने मंगलवार की रात खेत में बुलाया था और वहीं चाकू से हमले कर उसे मार डाला.

एसपी ने बताया यहां अरसद अपने नाना के घर रहता था. वह महुदा का रहनेवाला है.

इधर, जिला परिषद सदस्य संतोष महतो ने चितरपुर आकर चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपी को नहीं पकड़ गया तो वे धरना देंगे.

बताते हैं कि तोपचांची पुलिस अरसद की तलाश में लगातार छापेमारियां कर रही है.

Web Title : PROVOKE OUTRAGE AT THE MURDER OF STUDENT TOPCHANCHI