ड्यूटी के दौरान सेल कर्मचारी की मौत

धनबाद : झरिया की सेल चासनाला कोलियरी में ड्यूटी के दौरान कर्मचारी चरण सिंह (55) चक्कर आने से गिर गए. बाद में उनकी मौत हो गई. घटना रविवार की सुबह पहली पाली के दौरान करीब दस बजे घटी. घटना से आक्रोशित साथी मजदूरों ने मृतक के आश्रित को नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर कोलियरी का काम ठप कर दिया है. मौत का कारण हर्ट अटैक बताया जा रहा है.

Web Title : SAIL STAFFS DEATH ON DURING DUTY