एसबीआई ने किया लोन मेला का आयोजन

गोमो : एसबीआई बैंक ऑफ़ इंडिया की सौजन्य से मंगलवार को गोमो विद्युत लोको शेड परिसर में लोन मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रिजनल मैनेजर नवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस दौरान नवीण कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों कि समय की अभाव को देखते हुए हमारे शाखा द्वारा रेलवे कैंपस में इस तरह का आयोजन कर होम लोन, कार लोन, आदि के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दिया जा रहा हैं साथ ही विभिन्न लोनों में विषेष तरह की छुट के बारे बारिकी से जानकारी दी गई है.

मौके पर स्थानीय शाखा प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार, सौरभ कुमार वर्णवाल, पूजा षाही, शशीकांत, आदि मौजूद थे

Web Title : SBI ORGANIZED BY LOAN MELA