मंत्री अमर बाउरी ने लिया पूजा पंडाल का जायजा

चंदनकियारी : दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा के दर्शन करने और सभी पूजा समिति की तैयारियों का अपने विधनसभा क्षेत्र में सूबे के भू- राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने जायजा लिया.

अमर बाउरी मानपुर अमलाबाद भोंजुडीह तलगड़िया समेत कई जगहों पर जाकर दुर्गा माँ का का दर्शन तथा पूजा पंडाल में कि गयी आमजनों के लिए सुविधा का जायजा लिया.  

उन्होने कहा की हमारे क्षेत्र में बहुत ही शांति के साथ पूजा हो रही है. कही भी कोई बाधा वादविवाद नहीं है. मंत्री अमर बाउरी ने जनता से भी शांतिपूर्ण और सोहाद्पूर्ण तरीके से त्यौहार मानाने कि अपील कि है

Web Title : MINISTER AMAR BAURI TOOK STOCK OF WORSHIP STALLS