अनुसूचित जाति महासभा करेगी आन्दोलन

धनबाद : अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा की बैठक रविवार को धनबाद परिषदन में हुई. अध्यक्षता उषा कुमारी ने की. केंद्रीय अध्यक्ष आरपी रंजन एवं महासचिव उपेन्द्र कुमार रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री रंजन ने कहा कि अनुसूचित जाति के हक़ अधिकार एवं सम्मान के लिए महासभा पूरे राज्य में आन्दोलन करेगी.

14 सितंबर को धनबाद, 20 सितंबर को बोकारो, 24 को हजारीबाग व अन्य जिले में सेमिनार का आयोजन करेगी. बैठक में मधु चौधरी, हरू दास, कुलदीप प्रसाद, मुन्ना रजक, कैलाश प्रसाद, समीर दस, सुमित कुमार, अर्जुन चौधरी, व अन्य लोग मौजूद थे.

Web Title : SC GENERAL ASSEMBLY SHALL MOVEMENT