समिति ने अतिक्रमण नीति पर रोक लगाने की मांग

लोयाबाद : भाजपा की वरिष्ठ नेत्री गीता सिंह ने बीसीसीएल प्रबंधन की अतिक्रमण नीति को गलत बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने पुटकी संघर्ष समिति का समर्थन करते हुए पुटकी में चलाई जा रही अतिक्रमण नीति पर रोक लगाने की मांग की है. रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि अतिक्रमण के चक्कर में तकरीबन 20 लाख लोग प्रभावित होंगे. गरीब मारे जाएंगे. व्यापारियों का रोजगार छिन जाएगा. लोग सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगे.

Web Title : SAMETI SEEKING ENCROACHING POLICY PROHIBITING