लोयाबाद में बंदरों के उत्पात से दहशत में लोग

धनबाद : लोयाबाद में बंदरो के उत्पात से लोग दहशत में है. श्री नगर 10 न. में 2 दिन से इन बंदरो का उत्पात काफी बढ़ गया है.

बन्दर राह चलते लोगो को काफी परेशान कर रहे है. कई बार तो लोग बन्दर के काटने से बाल बाल बचे है. दहशत इस तरह बढ़ गया है की लोग अपने अपने बच्चों को घर से नही निकलने दे रहे है.

वजह यह है की बन्दर खासकर बच्चो को अपना निशाना बनाते है. बन्दर लोगों को देख कर उनके तरफ ही दौड़ जाते है जिससे लोग भयभीत है. स्थानीय लोगो ने वन विभाग से इन बंदरो को काबू करने की अपील की है

Web Title : PEOPLE IN PANIC WITH MONKEYS IN LOYABAD