नक्सली पोस्टरबाजी के बाद एसपी की एलआरपी

राजगंज: राजगंज के गांवों में एलआरपी के दौरान एसपी हेमंत टोप्पो घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी बच्चों को बिस्कुट-टाॅफी बांट कर आ गए.

जिला पुलिस ने नक्सली पोस्टरबाजी के आतंक को काफूर बताने के कई उपक्रम किए.

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. बूथ सर्वेक्षण का अभियान चलाया.

पुलिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलैया, पलमा, कुसुमडीह, गंगापुर सहित अनेक दुर्गम मार्ग और चढाई-उतराई में गई.

 


10-15 किमी में बूथ 

इन इलाके के लोगों से जब एसपी ने बात की तो पता चला कि इस दुर्गम क्षेत्र में बूथ 10-15 किमी दूर हैं.

वहां सभी नहीं जा सकते. फिर उन्हें दुर्गम रास्तों से लौटना भी होगा. एसपी ने भी माना कि बूथ 500-600 मतदाताओं पर होना चाहिए.

Web Title : SP LRP AT NAXAL AREA AT DHANBAD