समाधान के दो और वोलियन्टिएर्स को मिला रोज़गार

धनबाद : सामाजिक संस्था समाधान के दो वोलियन्टिएर्स को इ-रिक्शा के जरिय रोजगार मिला. इससे वोलियन्टिएर्स उत्साहित देखे. उनके उत्साह को बढ़ाने के लिये धनबाद विधायक राज सिन्हा व समाधान सदस्य ने रिक्शे को चलाया. राज सिन्हा ने कहा अभी तक समाधान संस्था जो शिक्षा के लिये कार्य कर रही थी, वहीं दुसरी ओर अपने वोलियन्टिएर्स के लिये एक नये तरीक़े से रोजगार भी मुहैया करवा रही है.

Web Title : SAMADHAN TWO VOLIANTIARS GOT EMPLOYMENT BY E RICKSHAW