त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता का निर्देश

धनबाद : रेलएसपी असीम विक्रांत मिंज ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में ट्रेनों में अपराध नहीं रोकने को लेकर साहेबगंज, बड़हरवा, गढ़वा और गोमो के रेल थानेदारों को फटकार लगाई. मीटिंग में दीपावली और छठ में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए थानेदारों से सतर्कता बरतने का आदेश दिया.

प्लेटफार्म और ट्रेनों में विशेष रूप से नियमित जांच करने का भी आदेश दिया. एसपी ने पिछले एक साल में चोरी में संलिप्त अपराधी जो जेल से जमानत पर बाहर हैं, उनके बारे में भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराध की घटना के रोकथाम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा रेल एसपी ने लंबित पड़े मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने वारंट के निष्पादन और अपराधियों के धर पकड़ में तेजी लाने को कहा.

Web Title : CRIME MEETING HELD AT RAILWAY SP OFFICE