अवैध धंधों पर लगाम नहीं लगी तो थानेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसएसपी

धनबाद : मैथन छठ घाट के समीप आयोजित क्राइम मीटिंग में एसएसपी मनोज रतन चोथे जिले के थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए. खास कर एससी एसटी मामले पर विशेष रूप से चर्चा की गई. इस तरह के मामले को जल्द निपटारे का आदेश दिया. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि क्षेत्र में चलने वाले अवैध धंधे पर लगाम नहीं लगाने वाले थानेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

क्षेत्र में मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करने के अलावा उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरते. मीटिंग में एसएसपी ने लंबित पड़े पुराने मामले के निष्पादन पर जोर देते हुए कहा कि थानेदार इसे गंभीरता से ले. मीटिंग में एसपी सहित जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद थे.

पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी ने कहा कि संजय चौक और निरसा चौक पर लगने वाले जाम से निपटने का जल्द उपाय किए जाएंगे. मैथन टोल प्लाजा में हुए 72 लाख रुपए की लूट के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिणाम जल्द ही सामने आएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत शांति भंग नहीं होनी चाहिए.

Web Title : CRIME MEETING HELD NEAR MAITHAN CHHATH GHAT