समाज के उत्थान को लेकर हुआ संगत पंगत का निर्माण : संयोजक आरके सिन्हा

धनबाद : संगत -पंगत की नीव कायस्थ समाज के उत्थान को लेकर की गई हैं, शुरूवाती दौर में जब यह विचार आया कि कायस्थ समाज के ज्यादा तर पढे लिखे युवा बेरोंजगार बैठे हैं, 30 से 40 प्रतिशत युवा को ही नौकरी मिल रही हैं शेष 60 प्रतिशत युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.

कई परिवार की बच्चियों की शादी नही हो पा रही हैं इस तरह से प्रमुख पांच बिन्दूओ को अम्ल में लाने के बाद संगत -पंगत का निर्माण किया गया. यह बातें सांसद सह राष्ट्रीय संयोजक आरके सिन्हा ने कायस्थ समाज को सम्बोधित करते हुए कहीं. न्यू टाउन हॉल धनबाद में संगत -पंगत की ओर से आयोजित सम्मेलन में आरके सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए.

उन्होने अपने मार्गदर्शन में कहा कि समाज में क्या करने की आवश्यकता हैं उसपर विचार करें. सम्मेलन में उपस्थित आरके सिन्हा के साथ ओपी लाल, प्रो. रीता वर्मा, विधायक राज सिन्हा, अमितेश सहाय आदि मंचासीन हुए. सम्मेलन में कायस्थ समाज से एक बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए.

Web Title : SANGAT PANGAT BUILD FOR COMMUNITY REGENERATION