पुलिस सरना समिति ने मनाया सरहुल

धनबाद : धनबाद पुलिस सरना समिति ने पुलिस लाइन में सरहुल पर्व को आस्था और धूम-धाम से मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीएसपी (2) मुख्यालय अशोक तिर्की ने कहा कि सरहुल आदिवासियों का महान पर्व है. इसे नव वर्ष के रूप में सुख और समृद्धि के लिए मनाया जाता है.

कहा कि प्रकृति पूजक अदिवासियों को प्रकृति और मानव जीवन को सीधे जोड़ता है. उन्होंने कहा इस नव वर्ष में पूरी धरती नये वस्त्र धारण करती है. इसका उदाहरण पेड़-पौधों पर नए-नए पत्ते, फल-फूल आदि का आगमन है. कहा कि नूतन वर्ष का आगमन नई चेतना के साथ जीविकोपार्जन करने हेतु तथा कृषि उत्पाद करने का संदेश देता है.

इस अवसर पर आदिवासी मान्दर, नगाड़ों की ताल पर सुर मिलाकर गीत गाते हैं और थिरक उठते हैं और सरहुल पर्व का स्वागत करते हैं. इस अवसर पर डीएसपी मुकेश महतो ने कहा कि इस पर्व को मनाने के लिए अपनी-अपनी विधि है. झारखण्ड में निवास करने वाले सभी जनजातियां अपने इष्ट देवों की पूजा अर्चना करते हुए इस पर्व को काफी धूम-धाम से मनाते है. यह पर्व घर-घर में संपूर्ण मानव जीवन को धन्य कर देता है.

Web Title : SARHUL FESTIVAL CELEBRATED WITH MAGNIFICENCE