संस्कार भारती का भारतमाता पूजन

धनबाद : 26 जनवरी को गांधी सेवा सदन में संस्कार भारती ने भारतमाता पूजन के साथ चित्रकला और मूर्तिकला प्रदर्शनी लगायी.

उदघाटन डीसी प्रशांत कुमार ने किया. प्रदर्शनी 28 तक चलेगी.

प्रदर्शनी में युवा चित्रकारों रवि कुमार, अर्जुन रामपाल, राजेश भट्टाचार्य, जुनैद आलम, सुदर्शना भट्टाचार्य, बलजीत कौर के बनाए चित्र हैं.

प्रदर्शनी देखने योगेन्द्र तुलस्यान, राजमंगल सिंह, जरेड प्रशासक गोपालजी, एडीएम लॉ एंड आर्डर बीपीएल दास, डीपीएस हीरक प्वांइट के प्राचार्य प्रशांत कुमार, संस्कार भारती के क्षेत्रीय सचिव विंदेश्वरी प्रसाद चैरसिया, अशोक तिवारी, सुनील कुमार, केपी दास, जिला चैंबर के राजीव शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के संजीव अग्रवाल, नीरज कुमार, राजेश विश्वकर्मा, संजय चंद्रा, विकास कुमार, जाग्रति परमार, मीना रिटोलिया आदि आए.

Web Title : SANSKAR BHARTI ORGANISED ART AND PAINTING EXHIBITION