संस्कार भारती ने किया बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

धनबाद : शहर की विख्यात सांस्कृतिक संस्था 'संस्कार भारती ने आज श्री बाल कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन अशोक नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदीर के प्रांगण में किया था.

हर साल की भाँती इस साल भी सफल रहा. इसमें सैकड़ो बच्चे बाल कृष्ण का रूप धर कर इस अनोखी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे.

यह नजारा अपने आप में अद्भुत था जैसे भगवान कृष्ण की कहावत चरितार्थ हो रही हो की मुझे कहा ढूढते हो बंदे मैं तो तुममें ही बसता हूँ.

जन्माष्टमी के इस पावन दिन पर इस कार्यक्रम का आयोजन तथा वहाँ उपस्थित सभी बाल प्रतिभागियों ने अपने रूप-सज्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

प्रात: 10 बजे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री राजीव कुमार (उपनिर्देशक अन्वेषण, आयकर) उपस्तिथ थे. उद्घाटनकर्ता श्री बी. पी. एल. दास (ए.डी.एम., लॉ एंड आर्डर) तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध पत्रकार वनखंडी मिश्र उपस्थित थे. उन्होंने दीप

प्रज्जवलित एवं शंखनाद कर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया. संस्कार भारती के इकाई अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित अतिथियों का अभिवादन किया.

कार्यक्रम के शुरुवात में शुभेंदु देव वर्मन के द्वारा मंगलाचरण एवं संस्था के सदस्यों ने ध्येय गीत प्रस्तुत किया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी के द्वारा कृष्ण बाल रूप सज्जा की प्रासंगिकता एवं संस्था के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दिया.

प्रतियोगिता को दो वर्गों में बाटा गया था. ग्रुप-A में 1 वर्ष से 5 वर्ष तथा ग्रुप-B में 6 वर्ष से 10 वर्ष बच्चों ने भाग लिया. ग्रुप-A के निर्णायक मंडल में सुश्री मिनल चटोलिका, ओम प्रकाश यादव एवं श्रीमती रेखा राही शामिल थी वही ग्रुप-B के निर्णायक मंडल में डॉ. प्रेमा हाजरा, विवेक उपाध्याय एवं सुनीता प्रसाद थी.

इस अवसर पर श्री कुसेन सेनगुप्ता (बाल-कलाकार) द्वारा भजन, सुश्री श्रेया भट्टाचार्या द्वारा नृत्य एवं इन्द्रजीत चटर्जी के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया. इस प्रतियोगिता में करीब 200 बच्चों ने भाग लिया था. इस कार्यक्रम के माध्यम से बाल कृष्ण के विभिन्न रूपों में दिखलाया गया. विजेता प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली के द्वारा चयन कर पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिय क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी एवं ईकाई अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर संस्कार भारती के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : SANSKAR BHARTI ORGANISED BAL KRISHNA COMPETITION