सरोज आत्महत्या कांड में कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश

भूली : भूली के रहने वाले शिव सरोज के मामले को लेकर भूली के लोगो में घोर आक्रोश है. प्रशासन के प्रताड़ना से आहत होकर शिव सरोज का आत्महत्या कर लेना इस बात को लेकर लोग काफी निंदा कर रहे है.

शुक्रवार को भूली शक्ति मार्केट में शिव सरोज के दोस्तों और भूली के आम जनता ने भारी संख्या में सडक पर कैंडल जुलुस निकाला और सरोज के हत्या का जांच सीबीआई से कराने की मांग की.

लोगो का कहना था की सीआईडी जांच से सरोज के परिवार वाले असंतुस्ट है इसलिए सरकार को इस मामले को सीबीआई को सौंपना चाहिए जिससे शिव सरोज को इन्साफ मिले.

उन्होंने बताया की सरोज ने ख़ुदकुशी के पहले सरकार सहित कई ऊँचे स्थानों पर बैठे अधिकारियों को इमेल के जरिये सुसाइड नोट भेजकर मामले को साफ़ कर आरोपियों को ओर भी इशारा कर दिया है फिर भी मामले की लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है.

लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा है की अगर जल्द इस मामले को लेकर सकरात्मक पहल नहीं किया गे तो सडक से सदन तक भूली की जनता आन्दोलन करने से पीछे नहीं हटेगी. 

Web Title : SAROJ COMMITS CANDLE MARCH IN SUICIDE CASE

Post Tags:

suicide case