दुष्कर्म मामले में कार्रवाई की मांग

धनबाद : ईस्टबसुरिया बड़की बौआ बीसीसीएल क्वार्टर में रहने वाली एक विवाहिता ने बैंक मोड़ स्थित स्टेट बैंक में अनुबंध पर कार्यरत घुनूलाल और रवि नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने ग्रामीण एसपी से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की. महिला का आरोप है कि तीन माह पहले बच्चे की दवा ले जाने के क्रम में दोनों आरोपियों ने उसे कार में बिठा लिया था. कोल्ड ड्रिंक्स में नशा मिला कर पिलाने के बाद उसे बंगाल ले गए. वहां दुष्कर्म की. फिर शाम में छोड़ दिया. बाद में ब्लैकमेल कर फिर दुष्कर्म की गई.

Web Title : SEEKING ACTION IN RAPE CASE