तीन साइकिल सहित 40 टन कोयला जब्त

कुमारधुबी : गुप्त सूचना के आधार पर विगत शुक्रवार रात्रि एसओजी टीम ने गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधियापानी स्थित टीएमसी नेता के पुत्र पिंटु सिंह के भठ्ठें में छापेमारी कर करीब 40 टन कोयला व कोयला लदे तीन साइकिल जब्त किया.पुलिस को देखते ही संचालक व कर्मी भट्ठा छोड़कर भाग ने में सफल रहें.

ज्ञात हो कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के पुलिस के दांवे के बावजूद दुधियापानी क्षेत्र के कई कोयला भठ्ठें में धड़ल्ले से साइकिल व अन्य वाहनों के द्वारा अवैध कोयले की खपत की जा रही थी. वही सूत्र बतातें है कि अवैध कोयले के इस कारोबार में स्थानीय प्रशासन की कोल कारोबारियों को मौन स्वीकृति मिली हूई है. जिसके कारण कोल कारोंबारी बेखौफ होकर धंधा कर रहे थे.

दुधियापानी क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार की खबर जिला के वरीय अधिकारियों को मिलते ही त्वरित कारवाई की गई. एसओजी टीम द्वारा जब्त कोयला व साइकिल गलफरबाड़ी पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है.

 

Web Title : SEIZED 40 TONS OF COAL INCLUDING THREE BICYCLES